महान कैरिक्युरिस्ट मोर्ट ड्रकर का 91 वर्ष की आयु में निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| महान कैरिक्युरिस्ट (कार्टून बनाने वाले) मोर्ट ड्रकर का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पांच दशकों से अधिक तक मैड मैगजीन के पन्नों में उनके बनाए मशहूर हस्तियों के विशिष्ट कैरिकेचर दिखाई दिए थे।

मैगजीन के ट्वीट और वाशिंगटन में सीएनएन के चीफ कोरस्पोंडेंट जेक टाप्पर ने गुरुवार को उनके निधन की पुष्टि की।


टाप्पर ने 9 अप्रैल को ट्वीट कर कहा, “मोर्ट ड्रकर के एक कार्टूनिस्ट दोस्त जॉन रेनर ने ई-मेल कर मुझे कहा, मुझे यह बताते हुए खेद है कि मोर्ट ड्रकर हमारे बीच नहीं रहे। मैंने उन्हें पिछले शुक्रवार को देखा-उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। वह कोविड-19 नहीं था। हालांकि, वह बिना किसी बहारी संपर्क के कई हफ्तों से क्वारंटाइन में थे।”

ड्रकर को वर्ष 2015 में नेशनल कार्टूनिस्ट सोसाइटी मेडल ऑफ हॉनर पुरस्कार से नवाजा गया था। वह यह सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति थे। वहीं वर्ष 1987 में वह कार्टूनिस्ट ऑफ द इयर भी रहे थे।

मैड मैगजीन ने अपने ट्वीट में कैरिक्युरिस्ट ड्रकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस मोर्ट ड्रकर..आपकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)