महाराष्ट्र 2025 तक 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा : राज्यपाल

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव ने शनिवार को अपने गणतंत्र दिवस अभिभाषण में कहा कि भारत में आने वाले कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) का 30 प्रतिशत महाराष्ट्र ने प्राप्त किया है और राज्य का लक्ष्य 2025 तक देश की पहली 10 खरब की अर्थव्यवस्था बनने का है। राज्यपाल ने यहां शिवाजी पार्क में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।

अपने संबोधन में राव ने कहा कि राज्य ने इस वर्ष एफडीआई के रूप में 13.5 अरब डॉलर सुनिश्चित किया है और सरकार यहां पर ‘इज ऑफ डूइंग’ व्यापार को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।


70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, राव ने भारतीय संविधान के रचयिता बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मुंबई में उनके नाम पर एक भव्य स्मारक बनाने का काम प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सम्मान योजना (सीएसएमएसएसवाई) के अंतर्गत करीब 41 लाख किसानों को लाभ मिला है।

राज्य ने किसानों को रियल-टाइम में मौसम संबंधी सूचना मुहैया कराने के लिए महावेध योजना लांच की है। इसके अलावा सेटेलाइट और ड्रोन का प्रयोग कर अलावा कृषि संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए ‘महा एग्रीटेक’ योजना को लांच किया है।


राव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व मौसम आधारित पुनर्गठित फल फसल बीमा योजना में राज्य के अव्वल स्थान हासिल करने के अलावा सरकार की अन्य उपलब्धियां भी गिनाईं। राज्यपाल ने कहा कि इन दोनों योजनाओं में क्रमश: 52 लाख और एक लाख किसानों को 3,265 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला।

राज्य की जलयुक्त शिविर योजना के अंतर्गत, 15,000 से ज्यादा ग्रामीण मानसून पर निर्भर नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि राज्य ने हाल ही में सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पास किया है, जिससे मराठा युवाओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महाराष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय विद्यालयों’ के तहत 13 स्कूल खोले गए हैं।

राज्यपाल ने कहा, “राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 300,000 घरों का निर्माण किया गया है और वर्ष 2022 तक सस्ते घर के लक्ष्य को पूरा करने के तहत 10.5 लाख घर पंजीकृत हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)