महाराष्ट्र कांग्रेस ने की मुंबई में सांसद की आत्महत्या की जांच की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन एस. डेलकर की आत्महत्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भूमिका की जांच की मांग करती है।

राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, मैं जल्द ही गृह मंत्री अनिल देशमुख से बात कर सांसद मोहनबाई डेलकर की मौत में भाजपा की भूमिका की जांच करने की मांग करूंगा।


58 वर्षीय डेलकर सोमवार दोपहर को दक्षिण मुंबई में स्थित एक होटल के अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके पर से एक कथित सुसाइड नोट को भी बरामद किया है।

मामले पर मरीन ड्राइव पुलिस ने दुर्घटना से हुई मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि मौत के सटीक कारणों की पुष्टि के लिए बॉडी को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और मामले की प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी गई है।

देशमुख ने इस घटना को बहुत ही चौंकाने वाला करार देते हुए डेलकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।


राज्य के गृह मंत्री ने कल रात ट्वीट कर कहा, दादर और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से 7 बार के सांसद डेलकर के निधन की खबर बेहद चौंकाने वाला है।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)