महाराष्ट्र में राज्यपाल से अलग-अलग मिले भाजपा, शिवसेना के नेता

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पैदा हुए असमंजस के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना, के नेताओं ने यहां सोमवार को राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी से अलग-अलग मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पहले राजभवन में निवर्तमान सरकार में परिवहन मंत्री रहे शिवसेना के दिवाकर रावते ने राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिले।

रावते ने संक्षिप्त मुलाकात के बाद आईएएनएस को बताया, “मैंने केवल राज्यपाल को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। यह पिछले पांच दशकों से मेरी परंपरा रही है।”


उन्होंने हालांकि कहा कि राज्यपाल के साथ कोई अन्य राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।

इसके बाद फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात की। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और राज्य की राजनीतिक और चुनाव के बाद की स्थिति से उन्हें अवगत कराया।

फडणवीस ने बाद में ट्वीट किया, “राज्यपाल कोश्यारी जी से मुलाकात की और उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें मौजूदा परि²श्य से अवगत कराया।”


भाजपा-शिवसेना 24 अक्टूबर को विधानसभा परिणाम घोषित होने के चार दिनों बाद भी सरकार बनाने को लेकर आपसी टकराव की स्थिति में हैं।

फडणवीस ने आत्मविश्वास के साथ कहा है कि राज्य में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनेगी।

दोनों दल अपनी संख्या बढ़ाने और अपनी सौदेबाजी की ताकत को मजबूत करने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को लुभाने में लगे हुए हैं, जिससे अनिश्चितता पैदा हो रही है।

दोनों पक्षों के सूत्रों के अनुसार, राजनीतिक हलकों में चिंता के बावजूद, सरकार बनाने की स्थिति नवंबर के पहले सप्ताह तक ही स्पष्ट होने की संभावना है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)