महाराष्ट्र में सरकार गठन पर जल्द मिलेगी गुड न्यूज : राउत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर बहुप्रतीक्षित डील कमोबेश पक्की होती दिखाई दे रही है। अनुमानों को हवा देते हुए शिवसेना के रणनीतिकार संजय राउत ने कहा है कि जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी। राउत ने कहा, “जैसे ही कांग्रेस-राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की बैठक खत्म होगी, हम पवार साहब से मिलेंगे।”

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना और राकांपा के साथ गठबंधन को हरी झंडी दे चुकी हैं।


कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने भी कहा है कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी। कुछ बारीकियों को पूरा करने की जरूरत है।

इस बीच, राकांपा के नवाब मलिक ने कहा कि इन तीनों में से कोई भी एक पार्टी सरकार बना सकती है।

सत्ता का फार्मूला 16:15:12 है, जिसके अनुसार मंत्रिमंडल में शिवसेना के 16, राकांपा के 15 और विधानसभा अध्यक्ष के पद के साथ कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे।


मुख्यमंत्री पद ढाई साल के लिए शिवसेना और बाकी के बचे वर्षो के लिए राकांपा के पास रहेगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)