महाराष्ट्र : महिला मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने वोट डाले

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिम (महाराष्ट्र), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में सोमवार को जारी विधानसभा चुनाव के दौरान वाशिम में एक सखी मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां सुरक्षाबल समेत सभी मतदान कर्मी महिला हैं। यहां पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। अगले सप्ताह दीवाली को देखते हुए मतदान केंद्र को जाने वाले रास्ते पर रंगोली बनाई गई है और मुख्य द्वार पर लिखा है ‘शेप टुमोरो बाई वोटिंग टुडे’।

रंगोली में एक आदमी, एक महिला और एक लड़की को लोकतंत्र के लिए के लिए सीधे हाथ की मुट्ठी उठाए हुए दिखाया गया है और रास्ते में हरे गुलदस्तों में पौधे लगाए गए हैं।


मतदान कक्ष में मेज के कवर पर बेबी पिंक रंग के हैं और गुलाबी रंग के कपड़ों में सभी महिला मतदान कर्मी भी मुस्करा रही हैं।

पूरे मतदान बूथ पर ज्यादातर मतदाता ये देखकर भौचक्के रह गए।

एक चुनाव अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “विशेष महिला मतदान केंद्र को जनता की काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।”


उन्होंने कहा कि वे इसे राज्य के अन्य हिस्सों में भी लागू करने की कोशिश करेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)