महाराष्ट्र राज्यपाल के निर्णय की न्यायिक समीक्षा पर महाधिवक्ता ने की आपत्ति (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के शनिवार तड़के भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री की शपथ दिलाने के निर्णय की न्यायिक समीक्षा पर महाधिवक्ता तुषार मेहता ने सोमवार को आपत्ति जताई। मेहता ने शीर्ष अदालत को बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायकों के समर्थन वाले पत्र लेकर आए हैं, जिनके आधार पर राज्यपाल ने निर्णय लिया था।

उन्होंने कहा कि दस्तावेजों के अनुसार, अजित पवार ने राकांपा के 54 विधायकों के हस्ताक्षरों वाला पत्र राज्यपाल को सौंपा था।


मेहता ने कहा कि फडणवीस ने 22 नवंबर को अजित पवार के समर्थन-पत्र के अनुसार, सरकार गठन का दावा पेश किया था, जिसमें 11 निर्दलीय और अन्य विधायकों के समर्थन का भी उल्लेख था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)