महाराष्ट्र व हरियाणा चुनाव : मोदी के लौटने के बाद रविवार को भाजपा की बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए 29 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाए जाने की उम्मीद है। न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब तक अमेरिका से लौट आएंगे, बल्कि नवरात्र भी शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में अमेरिका में हैं, जो यूएनजीए सहित कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

भाजपा द्वारा नवरात्र के दौरान अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करने की संभावना है। एक अन्य कारण यह है कि चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तय की है। इससे भाजपा व उसके सहयोगियों के लिए नामांकन दाखिल करने का बहुत ही कम समय बचता है।


सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के लिए एक सूची तैयार है, जबकि भाजपा ने महाराष्ट्र के लिए दो सूची तैयार की है जिस पर निर्णय होना है। अगर महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ समझौता नहीं हो पता है तो भाजपा छोटे सहयोगियों जैसे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के साथ चुनाव में जाने के लिए तैयार है। लेकिन भाजपा के एक उच्च पदस्थ सूत्र का कहना है कि शिवसेना व भाजपा के बीच समझौते की घोषणा इस सप्ताहांत होने की संभावना है।

दोनों राज्यों में भाजपा की जिला यूनिटों ने अपनी सूची संबंधित राज्य अध्यक्षों को भेज दी है, जो राज्य चुनाव समिति बैठकों में सूची को तैयार करने में शामिल रहे हैं और इसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है। वह इस सूची को केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जो इस पर अंतिम फैसला लेगी।

जातिगत समीकरण, लोकप्रियता व सोशल मीडिया प्रभाव के अलावा भाजपा आकांक्षी उम्मीदवारों के विवादास्पद बयानों पर भी गौर कर रही है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि कुछ मौजूदा विधायकों के मीडिया में दिए गए ‘अनुचित’ बयानों ने पार्टी को अतीत में मुश्किल में डाल दिया था, उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जा सकता है।


महाराष्ट्र के 228 सीटों व हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं। दोनों राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं और पार्टी ने घोषणा की है कि वह अपने मौजूदा मुख्यमंत्रियों को दोबारा अवसर देगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)