महाराष्ट्र : वर्धा सैन्य डिपो में विस्फोट, 6 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

नागपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के वर्धा में मंगलवार को सेना के आयुध डिपो में हुए विस्फोट में छह लोगों के मरने की खबर है।

पहले मृतकों का आंकड़ा तीन था जो बढ़कर छह हो गया है। 10 लोग घायल हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है।


यह विस्फोट पुलगांव सेंट्रल एम्युनिशन डिपो (सीएडी) में सुबह करीब 7.15 बजे उस समय हुआ, जब पुराने गोला बारूद को नष्ट करने के लिए उतारा जा रहा था।

एक अधिकृत ठेकेदार की मदद से आयुध कारखाना खमरिया, जबलपुर द्वारा पुराने गोला बारूद को नष्ट करने का काम किया जा रहा था।

एक रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ तब कर्मी गड्ढे खोद रहे थे और विस्फोटकों के ऊपर रेत की बोरियां रख रहे थे।


मृतकों में खमरिया आयुध कारखाने का एक कर्मचारी, ठेकेदार द्वारा लाए गए श्रमिक और दो अन्य शामिल थे।

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पीड़ित दूर जाकर गिरे और उनके शव बुरी तरह जल गए हैं।

मामले की जांच के लिए पुलिस, सेना और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

मृतकों और घायलों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)