महबूबा मुफ्ती की शारदा पीठ के लिए करतारपुर जैसे कॉरिडोर की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शारदा पीठ तक करतारपुर कॉरिडोर जैसे ही कॉरिडोर विकसित करने की मांग की।

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) प्रमुख ने अपने पत्र में करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत को एक स्वागतयोग्य कदम बताया है, क्योंकि यह भारत और पाकिस्तान के बीच लोगों के लोगों से संपर्क के दरवाजे खोलेगा।


उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल होने के अलावा, शारदा पीठ जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के लिए ऐतिहासिक रूप से ज्ञान व सीखने का गढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, “करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत को कश्मीरी पंडित समुदाय शारदा पीठ तक तीर्थाटन करने की संभावना के तौर पर देख रहे हैं।”

शारदा पीठ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शारदा गांव में स्थित एक प्राचीन हिदू मंदिर है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)