महबूबा ने जमात सदस्यों की गिरफ्तारी के खिलाफ जुलूस की अगुवाई की

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 6 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के सदस्यों की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को एक जुलूस की अगुवाई की। महबूबा ने अनंतनाग कस्बे में अपनी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के जुलूस की अगुवाई की।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख ने कहा, “अहले हदीथ से संबंधित जमात मौलवियों व इमामों की गिरफ्तारी हमारे धार्मिक मामलों में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”


जेईआई को केंद्र ने प्रतिबंधित कर दिया है और सामाजिक-राजनीतिक धार्मिक समूह की संपत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए हैं।

राज्य सरकार ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि समूह के स्वामित्व वाले अनाथालयों और मस्जिदों को जब्ती आदेश से बाहर रखा गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)