महिला फुटबाल : भारत ने वियतनाम के साथ खेला ड्रॉ

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को वियतनाम के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले में एक-एक से ड्रॉ खेला। पहले दोस्ताना मुकाबले में मेहमान टीम को 3-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार वह हार टालने में कामयाब रही।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भारत के लिए इस मैच का एकमात्र गोल रंजना चानू ने किया।


वियतनाम के लिए हालांकि, मैच की शुरुआत अच्छी रही। उसने अधिक बॉल पोजेशन रखा और भारतीय डिफेंस को लगातार परेशान किया।

मैच के 30वें मिनट में दांग्मेई ग्रेस को मौका मिला, लेकिन वह मेहमान टीम को आगे नहीं कर पाई। इसके नौ मिनट बाद, वियतनाम ने अटैक किया। थाई थी थाओ को बेहतरीन मौका और उन्होंने गेंद का गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने के बाद भी दूसरे हाफ में भारतीय टीम का मनोबल कम नहीं हुआ। 57वें मिनट में चानू ने अपनी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण गोल दागा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)