महिला फुटबाल : तुर्किश वुमेंस कप में उज्बेकिस्तान से हारा भारत

  • Follow Newsd Hindi On  

अलान्या(तुर्कि), 27 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम को बुधवार को यहां तुर्किश वुमेंस कप के एक करीबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का यह पहला मुकाबला है।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे चौथे मिनट में ही गोल खाना पड़ा। उज्बेकिस्तान के लिए यह गोल बुरहानोवा मलिका ने दागा।


शुरुआती झटके के बाद भारतीय टीम अपने खेल को बेहतर करने में कामयाब रही। पहले हाफ में भारत की डिफेंस ने दोनों टीमों के बीच के अंतर हो बढ़ने नहीं दिया।

दूसरे हाफ में भारत ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। डांगमेई ग्रेस ने 18 गज के बॉक्स के बाहर से कई प्रयास किए।

मैच के 94वें मिनट में भारतीय टीम के पास बराबरी करने का शानदार मौका था, लेकिन अंजू तमांग बॉक्स के अंदर से गोल करने में कामयाब नहीं हो पाईं।


टीम की मुख्य कोच मेयमोल रॉकी ने माना कि उनकी टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। रॉकी ने कहा, “हमारी किश्मत खराब थी कि हम शुरुआत में ही गोल खा गए और अंत में हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। हमारी लड़कियों ने उज्बेकिस्तान जैसी शीर्ष स्तरीय टीम के खिलाफ शानदार फुटबाल खेली।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)