महिला हॉकी : भारत की जूनियर टीम ने चिली की सीनियरों को 2-1 हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

सैंटियागो (चिली), 25 जनवरी (आईएएनएस)। चिली दौरे पर अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के अपने छठे और अंतिम मुकाबले में चिली की राष्ट्रीय सीनियर टीम को 2-1 से हरा दिया।

सोमवार को यहां प्रिंस आफ वेल्स कंट्री क्लब में खेले गए मुकाबले में मेहमान भारतीय टीम की ओर से डुंगडुंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए दो गोल किए।


डुंगडुंग ने शुरूआती दोनों क्वार्टर में भारत के लिए गोल दागे। उन्होंने अपना पहला गोल छठे और फिर से दूसरा गोल 26वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर किया।

मेजबान चिली की सीनियर टीम के लिए फ्रासिंस्का तला ने 40वें मिनट में किया।

– -आईएएनएस


ईजेडए-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)