महिला कांग्रेस नेता पिटाई मामला : दुष्कर्म के आरोपी उम्मीदवार ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

  • Follow Newsd Hindi On  

देवरिया (उत्तर प्रदेश), 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। देवरिया में कांग्रेस की एक महिला नेता तारा यादव द्वारा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को दुष्कर्मी बताए जाने के विवाद के बीच त्रिपाठी ने अब एक वीडियो पोस्ट कर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है।

एक मिनट के वीडियो में, त्रिपाठी का दावा है कि उन पर लगाए गए आरोप ‘राजनीति से प्रेरित और उनकी छवि खराब करने के लिए लगाए गए’ हैं।


उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ सभी आरोप निराधार हैं और मैं महिला के साथ-साथ कुछ चैनलों को भी चेतावनी देना चाहता हूं जो आरोपों को प्रचारित कर रहे हैं, कि मैं जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करूंगा। मैं उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दायर करूंगा जो मुझे और मेरी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना के बारे में जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है जिसमें एक महिला पार्टी की सदस्य द्वारा मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को कथित तौर पर दुष्कर्मी बताकर उन्हें आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट देने पर सवाल उठाने के बाद उसके साथ पार्टी कार्यकर्ताओंने मारपीट की थी।

समिति को तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। वे हैं दीन दयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)