महिला क्रिकेट : भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 119 रन पर रोका

  • Follow Newsd Hindi On  

गुवाहाटी, 9 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के दम पर यहां खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को छह विकेट पर 119 रन पर रोक दिया। मेहमान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को डेनली व्याट (24) और टैमी ब्युमोंट (26) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 51 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी।

हालांकि मेहमान टीम इस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 119 रन ही बना पाई। एमी जोन्स ने 26, सोफिया डंक्ले ने नाबाद 14 और कप्तान हीथर नाइट ने 11 रन बनाए।


भारत की ओर से अनुजा पाटिल और हर्लीन देओल के दो-दो विकेटों के अलावा एकता बिष्ट और पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिए

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)