महिला क्रिकेट : विवाद को पीछे छोड़, नए कोच के साथ विजयी आगाज पर भारत की नजरें

  • Follow Newsd Hindi On  

 नेपियर, 23 जनवरी (आईएएनएस)| बीते साल महिला टी-20 विश्व कप में हुए विवाद को पीछे छोड़ते हुए मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी।

 नए कोच डब्ल्यूवी रमन के मार्गदर्शन में टीम न सिर्फ सीरीज का विजयी आगाज चाहेगी बल्कि सीरीज अपने नाम करते हुए सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।


दोनों टीमें आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भिड़ेंगी।

आईसीसी के दो शीर्ष टूर्नामेंट में भारत से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड महिला टीम मेहमान टीम से उन हारों का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

टी-20 वर्ल्ड में मिताली को मैदान पर न उतारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान मिताली और तत्कालीन कोच रमेश पोवार के बीच मतभेदों की खबरों ने भी तूल पकड़ा था। बीसीसीआई ने हालांकि पोवार का कार्यकाल बढ़ाया नहीं और रमन को टीम की जिम्मेदारी सौंपी।


किवी टीम आईसीसी महिला विश्व कप-2017 में भारत से हारी थी और इसके बाद बीते साल वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 महिला विश्व कप में भी उसे हार का सामना करना पड़ा था।

किवी महिला टीम के पास अब अपने घर में भारत को पटकने का मौका है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए 2021 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का भी अच्छा मौका है जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड सहित चार अन्य टीमों को सीधा प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी टीमों को क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा।

किवी टीम इस समय दूसरे स्थान पर है। उसके नौ मैचों में 12 अंक हैं। भारत आठ अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया नौ मैचों में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

न्यूजीलैंड ने अभी तक इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का सामना किया है जबकि भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से खेल चुका है।

गुरुवार को होने वाले मैच में भारतीय टीम अपने शीर्ष क्रम पर निर्भर रहेगी जिसमें कप्तान मिताली राज, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

किवी टीम को विकेटकीपर कैटी मार्टिन की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो काम के चलते टीम के साथ नहीं है। भारत को हालांकि सुजी बेट्स और सोफी डेविने से बच कर रहना होगा।

भारतीय गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के कंधों पर होगी। इसमें उनका साथ शिखा पांडे देंगी। स्पिन में दीप्ती शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़ भी अहम भूमिका में होंगी।

टीमें

भारत : मिताली राज (कप्तान), तान्या भाटिया, राजेश्वर गायकवाड़, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, डी. हेमलता, मानशी जोशी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, पूनम यादव, पूनम राउत, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ती शर्मा।

न्यूजीलैंड : एमी स्टाथवेटे (कप्तान), सुजी बेट्स, बर्नाडिने बेजुईडेनहाउट, सोफी डेविने, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडल्सटन, लेघ कासपेरेक, एमेलिया केर, कैटी पर्किं स, एना पीटरसन, हनाह रोवे, लिया ताहुहु।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)