महिला टेनिस : अंकिता ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 19 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की अंकिता रैना और उनकी रूसी साथी कामिला राखीमोवा ने शुक्रवार को मेलबर्न में फिलिप आइलैंड ट्रॉफी डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

इस जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में रूस की अन्ना ब्लिन्कोवा और अनास्तासिया पोटापोवा को 2-6, 6-4, 10-7 से हराया। यह डब्ल्यूटीए टूर में अंकिता का पहला खिताब है।


यह जीत 28 साल की अंकिता को डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष-100 में प्रवेश करने में मदद करेगी। लाइव रैंकिंग के साथ वर्तमान में वह 94वें स्थान पर हैं।

अंकिता और कामिला ने इससे पहले युगल सेमीफाइनल में फ्रांसेस्का जोन्स और नादिया पोडोरोस्का पर 4-6, 6-4, 11-9 की शानदार जीत हासिल की थी।

अंकिता एकल वर्ग में भी खेली थीं लेकिन वह अंतिम-32 दौर में हार गई थीं।


इससे पहले, अंकिता एक ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला बनीं। उन्होंने रोमानिया की मिहेला बुजरेन्स्कु के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल के लिए कट बनाया था।

यह जोड़ी हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा वूलकॉक और ओलिविया गेडेकी के हाथों अपना पहला राउंड मैच 3-6, 0-6 से से हार गई।

– आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)