महिला टी-20 विश्व कप : भारत को हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड (राउंडअप)

  • Follow Newsd Hindi On  

एंटिगा, 23 नवम्बर (आईएएनएस)| नटाली स्कीवर (52) और एमी एलेन जोन्स (53) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां खेले गए महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से हरा दिया। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में मिली हार के कारण भारतीय टीम एक बार फिर फाइनल में स्थान हासिल करने से चूक गई।

भारत ने 2009 और 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई। ऐसे में तीसरी बार भारत फाइनल में स्थान हासिल करने से चूक गया और एक बार उसकी खिताबी जीत की उम्मीद पर पानी फिर गया।


इंग्लैंड ने चौथी पार फाइनल में प्रवेश किया है। उसने इस टूनामेंट के पहले संस्करण में जीत हासिल की थी। हालांकि, 2012 और 2014 में उसे खिताबी मुकाबले में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया।

भारत के लिए स्मृति मंधाना (34) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, जेमिमाह रोड्रिगेज (26) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन इसके अलावा टीम की कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 113 रनों का लक्ष्य दिया।


इस पारी में इंग्लैंड के लिए टीम की कप्तान हीथर नाइट ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा, सोफी एक्लेस्टोन और क्रिस्टी जॉर्डन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत भले ही धीमी रही लेकिन स्कीवर और जोन्स के दम पर टीम ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

इंग्लैंड को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। राधा यादव की गेंद पर टैमी ब्यूमोंट (1) अरुणधति रेड्डी की गेंद पर लपकी गईं। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज डेनियल व्याट (8) ने जोन्स के साथ मिलकर 20 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी अधिक देर तक नहीं टिक पाई। दीप्ति शर्मा ने डेनियल को रोड्रिगेज के ही हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

एमी ने इसके बाद स्कीवर के साथ टीम की पारी को संभाला। दोनों ने कोई और नुकसान किए बगैर 92 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने 116 रनों का स्कोर बनाया।

भारत के लिए दीप्ती शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।

इंग्लैंड का सामना 24 नवम्बर को खिताबी मुकाबले में अब आस्ट्रेलिया से होगा। ऐसे में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया तीसरी बार खिताब के लिए भिड़ेंगे।

इससे पहले, महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया ने मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)