महिला टी-20 विश्व कप : भारत ने श्रीलंका को 113 रनों पर रोका (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 29 फरवरी (आईएएनएस)| राधा यादव (23 रन पर 4 विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने चौथे और अंतिम मैच में शनिवार को श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 113 रन पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। इसके कारण टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 113 रन तक ही पहुंच सकी।

टूनार्मेंट में लगातार दो मैच हार चुकी श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अट्टापट्टू ही शीर्ष स्कोरर रहीं। उन्होंने 24 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्कों की मदद से सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली।


उनके अलावा शशिकला सिरिवर्दने ने 13, हर्षिता मादावी ने 12 और काविशा दिलहारी ने 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 25 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी।

भारत की ओर से राधा यादव के चार विकेटों के अलावा राजेश्वरी गायकवाड ने दो और दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे तथा पूनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)