महिला टी-20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया ने मैथ्यू के कार्यकाल को दिया विस्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 15 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट के कार्यकाल को 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप तक का विस्तार दिया गया है। मोट के मार्गदर्शन में आस्ट्रेलिया ने तीन बार एशेज सीरीज जीती है और 2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है और 2018 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता।

मोट ने एक बयान में कहा, “इस टीम की कोचिंग करना मेरे जीवन का बेहतरीन अनुभव रहा है और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मेरे कार्यकाल को विस्तार दे दिया गया है।”


मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में 21 फरवरी से भारत के खिलाफ अपने खिताब को बचाने के अभियान की शुरुआत करेगी। टीम की घोषणा गुरुवार को हो सकती है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)