‘मिड एअर टर्न बैक’ का शिकार हुई इंडिगो की दिल्ली-मुम्बई फ्लाइट

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| इंजन नम्बर-2 में अत्यधिक कम्पन के कारण बजट कैरियर इंडिगो की दिल्ली-मुम्बई फ्लाइट को ‘मिड एअर टर्न बैक’ मैनुवर करना पड़ा।

 उड्डयन विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार की है।


इंडिगो के एक अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली से मुम्बई के रास्ते में विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया था।

इंडिगो ए320 नियो एअरक्राफ्ट का उपयोग करता है और इस विमान में इंजन में कम्पनी की शिकायत लगातार आती रही है।

जानकारों का कहना है कि जनवरी से लेकर अब तक इंडिगो और गोएअर द्वारा ऑपरेट किए जा रहे ए320 नियो विमानों के इंजन में अत्यधिक कम्पन के कम से कम 15 मामले दर्ज किए गए हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)