मीनाक्षी लेखी ने ‘चौकीदार’ टिप्पणी पर राहुल के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में अवमानना याचिका दाखिल की।

उन्होंने यह याचिका राफेल लड़ाकू विमान मामले में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर हैं’ टिप्पणी करने के संदर्भ में दायर की।


अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया है।

अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने अदालत में अवमानना याचिका दायर करते हुए कहा कि राहुल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों के संबंध में कहा कि इन लोगों ने ‘चौकीदार चोर है’ और ‘मोदी ने अनिल अंबानी को पैसा दिया है’ कहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ये टिप्पणियां चुनावी रैलियों के दौरान की।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)