मीशो ने 12.5 करोड़ डॉलर जुटाए

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 12 अगस्त (आईएएनएस)| ई-कॉमर्स प्लेटफार्म मीशो ने सोमवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम फंडिंग राउंड में दक्षिण अफ्रीकी ग्लोबल कंज्यूमर इंटरनेट समूह नैस्पर की अगुवाई में 12.5 करोड़ डॉलर की रकम हासिल की है। इस फंडिंग राउंड में भाग लेने वाले अन्य भागीदारों में सैफ, सिकोइया, शुनवेई कैपिटल, आरपीएस और वेंचर हाइवे है। वोडाफोन समूह के पूर्व सीईओ अरुण सरीन ने भी इस राउंड में भाग लिया। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

मीशो भारत में एक सोशल कॉमर्स ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो स्वतंत्र रिसेलर्स को सप्लायर्स के साथ जोड़ती है।


यह कंपनी अपने प्लेटफार्म पर लॉजिस्टिक्स और भुगतान टूल भी मुहैया कराती है। ये सेलर्स उसके बाद अपने सोशल नेटवर्क्‍स – वाट्स एप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिक्री करते हैं।

बयान में कहा गया, “नए फंड्स से कंपनी देश के प्रमुख शहरों से बाहर भी अपना विस्तार करेगी, तथा और अधिक उद्यमियों का सृजन करेगी, क्योंकि दूर दराज के ग्राहकों को पारंपरिक ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस द्वारा सेवाएं नहीं दी जा रही है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)