मिस्र ने आपातकाल की अवधि 3 महीने बढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

काहिरा, 5 नवंबर (आईएएनएस)| मिस्र की संसद ने देशभर में आपातकाल की स्थिति को तीन महीने और बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है, जिसे पहली बार 2017 में घोषित किया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिस्र की सरकारी एजेंसी मेना के हवाले से बताया कि दो-तिहाई बहुमत के साथ, संसद ने सोमवार को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी द्वारा आपातकाल की स्थिति को बढ़ाने के लिए एक डिक्री को मंजूरी दे दी।

डिक्री के अनुसार, “सशस्त्र बल और पुलिस आतंकवाद और उसके वित्तपोषण के खतरे का सामना करने, देश भर में सुरक्षा बनाए रखने और सार्वजनिक और निजी संपत्ति, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के प्रभारी हैं।”


सोमवार को संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट में, इसकी जनरल कमेटी ने विस्तार को ‘राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर मिस्र की परिस्थितियों’ को देखते हुए आवश्यक माना।

मेना के अनुसार, यह आतंकवाद से लड़ने और विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए एक और कदम है।

आपातकाल की स्थिति को अंतिम बार 25 जुलाई को बढ़ाया गया था।


यह पहली बार अप्रैल 2017 में उत्तरी मिस्र में चचरें पर घातक हमलों के बाद घोषित किया गया था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)