मजबूत बांग्लादेश भारत के हित में : कोविंद

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि एक ‘मजबूत, समृद्ध और प्रगतिशील’ बांग्लादेश भारत के राष्ट्रीय हित में है।

 बांग्लादेश के युवा सांसद और राजनेता राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने आए थे, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया।


राष्ट्रपति ने कहा कि वह बांग्लादेश के राजनीतिज्ञों की अगली पीढ़ी से मुलाकात करके खुश हैं।

उन्होंने कहा, “भारत और बांग्लादेश साझा इतिहास, संस्कृति और पारिवारिक संबंध साझा करते हैं। दोनों देश समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारी साझा आकांक्षाओं को हमें संयुक्त रूप से हमारे संसाधनों और क्षमताओं का इस्तेमाल करने के बेहतरीन तरीकों की खोज में लगाना चाहिए।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)