मजबूत विदेशी संकेतों से सेंसेक्स उछला, 36,000 से ऊपर हुआ बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती और अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तकरीबन एक फीसदी की बढ़त के साथ 36000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ।

  निफ्टी में भी 88 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 341.90 अंक यानी 0.95 फीसद की बढ़त के साथ 36,213.38 पर बंद हुआ। दैनिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 370.70 अंक यानी 1.03 फीसदी की उछाल के साथ 36,242.18 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा और निचला स्तर 35,901.06 रहा।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 88.10 अंक यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 10,880.10 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 95.45 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 10,887.10 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा, जबकि निचला स्तर 10,788.05 रहा।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर तनाव को दूर करने की दिशा में हुई प्रगति से शेयर बाजारों में तेजी का रुझान देखने को मिला। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई जिससे निवेशकों के रुझान को सपोर्ट मिला।

डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 17 पैसे की मजबूती के साथ 70.97 पर बंद हुआ।


बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में प्रमुख रूप से आईटी (2.46 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.17 फीसदी), ऑटो (1.11 फीसदी) शामिल रहे जबकि गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (0.1 फीसदी), टेलीकॉम (0.13 फीसदी) और रियल्टी (0.86 फीसदी) रहे।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 0.74 फीसदी उछला।

बीएसई के 1,523 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,066 शेयर में गिरावट दर्ज की गई। वहीं 178 शेयरों में बिना बदलाव के बंद हुए।

बीएसई के पांच प्रमुख तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (3.24 फीसदी), टीसीएस (3.07 फीसदी), इन्फोसिस (2.94 फीसदी), एचसीएल टेक (1.90 फीसदी), इंड्सइंड (1.81 फीसदी) शामिल थे। वहीं बीएसई के पांच प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में रिलायंस (0.04 फीसदी), एसबीआई (0.02 फीसदी), एलटी (0.02 फीसदी) और कोलइंडिया (0.37 फीसदी) शामिल थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)