मलेशिया में कोरोना के 89 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

कुआलालंपुर, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मलेशिया में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 89 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 11,224 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य महानिदेशक टैन डॉ. नूर हिशाम अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि देश के 89 नए मामलों में से 86 स्थानीय संपर्क हैं, जबकि तीन बाहरी।


द स्टार के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान यहां कोरोनावायरस 28 मरीजों तो ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां ठीक होने वालो की संख्या बढ़कर 9,967 हो गई है। देश में रिकवरी दर 88.8 प्रतिशत है।

मलेशिया में सक्रिय मामलों की संख्या 1,121 है।

डॉ. नूर हिशाम अब्दुल्ला के अनुसार, इस दौरान यहां 2 लोगों की मौत हो गई है, जिससे कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)