मलेशिया मोटोजीपी : मारक्वेज ने जीता खिताब, रॉसी क्रैश होकर बाहर

  • Follow Newsd Hindi On  

सेपांग (मलेशिया), 4 नवंबर (आईएएनएस)| मार्क मारक्वेज (रेपसोल होंडा) ने रविवार को यहां मलेशियन मोटो ग्रैंड प्रिक्स का खिताब अपने नाम कर लिया। इस सीजन स्पेनिश खिलाड़ी को यह नौवां खिताब है। उनके हमवतन एलेक्स रिन्स (सुजुकी) और फ्रांस के जोहान जारको (मोवीस्टार यामाहा) क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इटली के वैलेंटिनो रॉसी (यामाहा) ने रेस के शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उन्हें रेस से हटना पड़ा। 2018 वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुके मारक्वेज छठे ग्रिड पर मिली पेनाल्टी के बावजूद जीत दर्ज की।


मावेरिक विनालेस (यामाहा) और दानी पेद्रोसा (होंडा) क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)