मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल फिलहाल बंद रखेगी पंजाब सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल नहीं खोलने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी कि, “अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और मनोरंजन पार्क नहीं खोलने का फैसला किया है।”


उन्होंने आगे कहा, “हालांकि रामलीला कार्यक्रमों को सख्त कोविड प्रोटोकॉल के साथ अनुमति दी जाएगी।”

केंद्र ने 15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ, जिसमें 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी भी शामिल है। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति नहीं है।

गौरतलब है कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स मार्च के अंत से ही बंद थे।


–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)