ममता ने वरिष्ठ डॉक्टरों से मरीजों की देखभाल करने का आग्रह किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 13 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर जारी गतिरोध के बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक पत्र के जरिए राज्य के वरिष्ठ डॉक्टरों से सभी रोगियों की देखभाल करने की अपील की।

 मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को ‘सुचारु और शांतिपूर्वक’ ढंग से चलाने का डॉक्टरों से आग्रह किया।


इससे पहले दिन में बनर्जी राजकीय एसएसकेएम अस्पताल गईं, जहां उन्होंने आंदोलनरत डॉक्टरों को हड़ताल वापस लेने के लिए चार घंटे का अल्टीमेटम दिया और समय सीमा के भीतर स्थिति सामान्य नहीं होने पर ‘कड़ी कार्रवाई’ की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, “अस्पतालों को ‘सुचारु और शांतिपूर्वक’ ठग से चलाना ही होगा।”

एनआरएस अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान 75 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद उसके परिजनों ने कथित रूप से एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी।


मंगलवार सुबह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और डॉक्टरों ने नियमित सेवाओं को ठप कर दिया।

हमले में परिभा मुखर्जी नामक एक इंटर्न को सिर पर गंभीर चोट आई है। कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेस की गहन देखभाल इकाई में उसे भर्ती कराया गया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)