मंच पर देविका रानी का जादू दोबारा बिखेरेंगी लिलेट दूबे

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेत्री लिलेट दूबे, देविका रानी के जीवन पर आधारित एक नाटक का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। देविका रानी को भारतीय सिनेमा की पहली महिला अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है। देविका रानी मशहूर गाने, ‘दूर हटो ओ दुनिया वालों’ और ‘मतवाले नैनों वाली’ के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री व निर्देशक उनके कुछ गानों को मंच पर रीक्रिएट करेंगी और इन गानों पर कलाकार प्रस्तुति देंगे।

लिलेट ने बताया, “देविका रानी को उनके अभिनय के प्रति प्यार और सिग्नेचर गानों के लिए जाना जाता है, जिसने उन्हें स्टारडम दिलाई और देश के लोगों को फिल्म और गानों के प्रति एकजुट किया।”


लिलेट ने आगे बताया, “हम उनके कुछ गानों का चयन कर नाटक में उसके नए वर्जन को पेश करेंगे। गाने हमेशा से कहानी को दर्शकों तक स्पष्ट रूप से पहुंचाने में मदद करते हैं और हमें उम्मीद है कि हम उनकी कहानी के साथ न्याय करेंगे।”

शोहाउस द्वारा आयोजित ‘देविका रानी’ का मंचन पुणे, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु में किया जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)