मंदसौर में कई पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में चल रहे गिरोह : पूर्व मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

मंदसौर, 18 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में नगर पालिका अध्यक्ष की हत्या पर हमलावर हुई भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया ने कहा कि भाजपा के काल में पुलिस थानों की बोली लगती थी। मंदसौर जिले के कई थानों में अब ऐसे अधिकारी पदस्थ हैं, जिनका गिरोहों से नाता है और वे तस्करों से गठजोड़ बनाए हुए हैं। इन लोगों को जिम्मेदार पदों से हटाया जाना चाहिए।

मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गुरुवार को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में भाजपा के स्थानीय नेता मनीष बैरागी का नाम सामने आने के बाद से सियासत गर्मा गई है। भाजपा जहां कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगा रही है, वहीं मनीष की कई भाजपा नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने पर कांग्रेस ने भी हमले तेज कर दिए हैं।


दिग्विजय सरकार के पूर्व मंत्री सोजतिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, “भाजपा के शासनकाल में थाने नीलाम होते रहे हैं, कई थानेदार तो गिराह बनाने का काम करने लगे थे, कई स्थानों पर अब भी ऐसे थानेदार व पुलिस अधिकारी जमे हुए हैं। कांग्रेस की सरकार को आए एक माह हुआ है, हालात बदलने की कोशिश हो रही है। वर्तमान पुलिस अधिकारियों को पुलिस-अपराधियों के गठजोड़ को उजागर करना चाहिए।”

सोजतिया ने कहा, “यह दुख का विषय है कि एक सभ्य व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है, हत्या में उस व्यक्ति का नाम सामने आया है, जो स्वयं तस्करों के गिरोह का सदस्य है। जिले में पूर्व में पदस्थ रहे पुलिस अधीक्षक ने भी ऐसे लोगों को संरक्षण दे रखा था, जो अपराधों व तस्करी में लिप्त थे। लिहाजा पुलिस अफसरों व तस्करों के गठजोड़ का खुलासा किया जाना चाहिए।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)