मणिपुर, अरुणाचल में भूकंप के हल्के झटके, कोई नुकसान नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

इम्फाल/ईटानगर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को भूकंप कई सेकंड तक रहा, जिससे घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

नेशनल सेंटर फॉर साइस्मॉलजी के आंकड़ों के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके पूर्वी मणिपुर के कामजोंग जिले में तड़के 3.12 बजे अनुभव किए गए, इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा।

रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का एक और भूकंप, पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सुबह 8.21 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।


मणिपुर में शुक्रवार को आया भूकंप 48 घंटे में दूसरा भूकंप है। बुधवार को पूर्वी मणिपुर के उखरूल जिले में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)