मणिपुर में 287 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

इंफाल, 12 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मणिपुर के थौबल जिले में भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी कीमत 287 करोड़ रुपये जताई गई है। असम राइफल्स के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

असम राइफल्स के एक अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक बल के जवानों और मणिपुर पुलिस के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार रात थौबल जिले के कामू गांव में एक ठिकाने से 72 किलो ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी कीमत 287 करोड़ रुपये आंकी गई है।


पुलिस और असम राइफल्स ड्रग पेडलर्स की तलाश कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि म्यांमार से ड्रग्स की तस्करी की गई थी, जो चार पूर्वोत्तर राज्यों (मिजोरम (510 किमी), अरुणाचल प्रदेश (520 किमी), मणिपुर (398 किमी) और नगालैंड (215 किमी) के साथ 1,643 किलोमीटर की सीमा साझा करता है।

ड्रग्स, हथियारों और अन्य चीजों की तस्करी पूर्वोत्तर क्षेत्र में अक्सर सीमाओं से होती है, खासकर म्यांमार से यह कार्य किया जाता है।


–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)