मणिपुर : स्कूल के बाहर मिला आईईडी

  • Follow Newsd Hindi On  

इंफाल, 14 फरवरी (आईएएनएस)| राजधानी के एक स्कूल के बाहर गुरुवार की सुबह एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पाया गया, लेकिन इसमें विस्फोट नहीं हुआ। मणिपुर विश्वविद्यालय के बगल में कंचीपुर इलाके के कैथलिक स्कूल के बाहर एक स्टील के कंटेनर में आईईडी रखा गया था। बम निरोधक दस्ते ने पास के एक धान के खेत में इसे निष्क्रिय किया।

अब तक किसी विद्रोही समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। स्कूल के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्कूल आज बंद कर दिया गया।


स्कूल के अधिकारियों ने अपने परिसर में सशस्त्र पुलिस व अर्धसैनिक कर्मियों की तैनाती का विरोध किया है।

मणिपुर के ईसाई मिशनरी स्कूल पैसे उगाहने के प्रयास के तहत विद्रोही समूहों के निशाने पर रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)