मंत्री जावड़ेकर ने रामायण के लिए प्रेम सागर को दिया धन्यवाद

  • Follow Newsd Hindi On  

उन्होंने पत्र में लिखा है, “आप और आपके परिवार की कोशिशों की वजह से ही एक बार फिर 40 साल बाद ‘रामायण’ दर्शकों को देखने को मिला है। हमारी इच्छा थी कि रामायण को कोविड-19 काल में एक बार फिर से टेलीविजन पर दिखाया जाए।”

मंत्री ने पत्र में कहा है कि जब 40 साल पहले रामायण दूरदर्शन पर दिखाया गया था, तो उस समय अधिकतर लोगों की पहुंच टीवी तक नहीं थी। अधिकतर लोग दूसरों के घर में जाकर सीरियल देखा करते थे। लेकिन आज स्थिति बदल गई है। टीवी की पहुंच 18 करोड़ लोगों तक हो गई है। ‘रामायण’ का फिर से प्रसारण होने से आज की युवा पीढ़ी अपनी प्राचीन गौरवशाली इतिहास को जान पाई है और इस पर गर्व महसूस कर रही है।


उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल, 2020 को ‘रामायण’ विश्व का सबसे अधिक देखे जाने वाला शो बन गया था। लगभग 7 करोड़ 70 लाख लोगों ने इस दिन दूरदर्शन पर ‘रामायण’ देखकर नया कीर्तिमान बनाया।

प्रेम सागर को पत्र लिखने के अलावा मंत्री ने उनसे फोन पर बात भी की और एक बार फिर इस धारावाहिक में काम करने वाले किरदारों, का शुक्रिया अदा किया।

गौरतलब है कि ‘रामायण’ का प्रसारण शनिवार को खत्म हो रहा है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)