मोदी 18 जनवरी को वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 गांधीनगर, 11 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन के 9वें संस्करण का 18 जनवरी को उद्घाटन करेंगे, जिसका शीर्षक ‘शेपिंग अ न्यू इंडिया’ है।

  राज्य सरकार इस द्विवार्षिक सम्मेलन की तैयारी में जुटा हुआ है, और दुनिया भर के व्यापारिक समुदाय, राष्ट्राध्यक्षों और नीति निर्माताओं को सम्मेलन में आमंत्रित कर रहा है।


मोदी एक दिन पहले 17 जनवरी को ही गुजरात पहुंच जाएंगे, और सम्मेलन केंद्र महात्मा मंदिर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसे सम्मेलन के समानांतर आयोजित किया जा रहा है।

वह पांच राष्ट्राध्यक्षों -डेनमार्क, चेक गणराज्य, उज्बेकिस्तान, माल्टा और रवांडा- के साथ अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

मोदी अहमदाबाद नगरनिगम द्वारा संचालित वीएस हास्पिटल भी जाएंगे। वह शहर में दुबई खरीदारी महोत्सव की तर्ज पर आयोजित पहले अहमदाबाद खरीदारी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।


सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद मोदी सॉवरेन वेल्थ फंड्स के एक गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो देश में पहली बार आयोजित हो रहा है।

वह देश की अवसंरचना परियोजनाओं में भारी मात्रा में धन निवेश किए जाने की संभावनाओं पर एक घंटे तक चर्चा करेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)