मोदी आज जम्मू एवं कश्मीर में चुनाव प्रचार शरू करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 28 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार की भव्य शुरुआत गुरुवार को जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र भारवाल की डूमी पंचायत में मोदी की विजय संकल्प रैली से होगी।


प्रधानमंत्री यहां जनसभा स्थल पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचेंगे और भाजपा के दो उम्मीदवारों- जम्मू से जुगल किशोर शर्मा और उधमपुर से जितेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। दोनों उम्मीदवार यहां से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।

उधमपुर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल, जबकि जम्मू लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

इसी बीच कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।


प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने वाली एडवांस सिक्योरिटी लीजन (एएसएल) टीम यहां तीन दिन पहले ही पहुंच चुकी है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)