मोदी आज वाराणसी पहुंचकर कार्यकर्ताओं को देंगे धन्यवाद

  • Follow Newsd Hindi On  

वाराणसी, 27 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे।

 


भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया, “प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। प्रदेश से लेकर जिला तक के बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करेंगे।”

प्रशासन और पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा कार्यक्रम करीब चार घंटे का होगा।

प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। यहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारी की गई है। पूरे रास्ते को झंडों-बैनर से भगवामय कर दिया गया है।


इस दौरान छतों से पुष्पवर्षा की भी तैयारी है। सड़कों की मरम्मत और साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)