मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

 ब्यूनस आयर्स, 30 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन से इतर शुक्रवार को यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर द्विपक्षीय रिश्ते के सभी पहलुओं पर आपसी विश्वास व मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों के संबंध में बातचीत की।

 एक साल में दोनों नेताओं की यह चौथी मुलाकता थी जिसे उत्साहपूर्ण व उत्पादक बताया गया।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “वुहान के उत्साह में मजबूती लाने के लिए साथ-साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी से मुलाकात जोशपूर्ण और उत्पादक रही। जी-20 सम्मेलन के मौके पर दोनों नेताओं की यह एक साल में चौथी मुलाकात थी। द्विपक्षीय रिश्ते के सभी पहलुओं पर आपसी विश्वास व मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों के संबंध में बातचीत हुई।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)