मोदी ने दोस्त जेटली को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने दोस्त व पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की याद में आयोजित एक समारोह में उनकी प्रशंसा की।

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जेटली को विश्वकोष (इन्साइक्लोपीडिया) बताया।


मोदी ने अपने दोस्त को याद करते हुए रुं धे गले से कहा, “किसी के जीवन में भी ऐसा समय नहीं आना चाहिए कि उसे अपने उस दोस्त को श्रद्धांजलि देना पड़े जो उससे उम्र में छोटा हो। मैं अपने आपको दुर्भाग्यशाली मानता हूं।”

मोदी ने याद करते हुए कहा कि कैसे उनमें पांच-सितारा होटल में रहने का सामथ्र्य था लेकिन वह भाजपा द्वारा की गई व्यवस्था में ही रहते थे।

समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ मंत्री और कुछ सांसद मौजूद थे। समारोह में जेटली के परिजन भी मौजूद थे।


जब जेटली का निधन हुआ, मोदी आधिकारिक दौरे पर विदेश में थे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, “मेरे दोस्त अरुण जेटली भारत को प्यार करते थे, अपनी पार्टी को प्यार करते थे। यह काफी दुखद और अविश्वसनीय है कि जिस व्यक्ति को मैं अपने बचपन से जानता था, वह अब हमारे बीच नहीं रहे।”

जेटली (66) का 24 अगस्त को नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर 25 अगस्त को राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)