मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से कहा, हिम्मत रखें (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम के चंद्रमा की तरफ बढ़ने के दौरान उससे संपर्क टूट जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसरो के वैज्ञानिकों से कहा कि हिम्मत न हारें।

 आईएसटीआरएसी के नियंत्रण कक्ष में उदास वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आपने अभी तक जो किया है, वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।”


उन्होंने कहा, “राष्ट्र आप पर गौरवान्वित है। आप सभी ने देश की सेवा की है और विज्ञान व मानव की एक महान सेवा की है। पूरी हिम्मत के साथ आगे बढ़िए। मैं आपके साथ हूं, सर्वश्रेष्ठ की आशा रखिए।”

प्रधानमंत्री ने लैंडिंग देखने के लिए मौजूद विद्यार्थियों के साथ भी बातचीत की और उनके सवालों का धर्य के साथ जवाब दिया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)