मोदी ने ओमान के सुल्तान काबूस के निधन पर शोक जताया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन पर शोक जताया और उन्हें ‘दूरदर्शी नेता तथा राजनीतिज्ञ’ बताया, जिन्होंने ओमान को एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में बदल दिया। मोदी ने सुल्तान को ‘शांति अग्रदूत’ बताया। मोदी ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए कहा, “महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन का समाचार पाकर बहुत दुखी हूं। वे एक दूरदर्शी नेता और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने ओमान को आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया। वे हमारे क्षेत्र और दुनिया के लिए शांति के अग्रदूत थे।”

प्रधानमंत्री ने सुल्तान काबूस को भारत का सच्चा दोस्त बताते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को विकसित करने के लिए मजबूत नेतृत्व प्रदान किया।


मोदी ने कहा, “मैं उनसे मिली गर्मजोशी और स्नेह को हमेशा संजोकर रखूंगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

अरब के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सुल्तान काबूस (79) का निधन हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लगभग आधी सदी तक ओमान पर शासन करने वाले सुल्तान काबूस अविवाहित थे और उनका कोई वारिस या अधिकृत उत्तराधिकारी नहीं था। 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)