मोदी ने राहुल को केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद का वादा किया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल में बाढ़ और लगातार बारिश से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। वायनाड के सांसद राहुल ने मोदी से बात की और उनसे “राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों, खासकर वायनाड के लिए हर संभव सहायता का आग्रह किया।”

गांधी के वायनाड एमपी ऑफिस ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री ने आपदा के प्रभावों को कम करने के लिए सभी तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।”


वायनाड के सांसद ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से भी अपने संसदीय क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता की मांग की।

केरल में बचाव कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए राहुल ने वायनाड की अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)