मोदी ने रूसी टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव की सरलता की प्रशंसा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रूसी टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव की सरलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “यदि आपने डेनिल मेदवेदेव का भाषण नहीं सुना है, तो मैं आप सभी से विशेष रूप से युवाओं से कहूंगा कि उनका भाषण जरूर सुनें। इसमें हर वर्ग और हर उम्र के लोगों के सीखने के लिए बहुत कुछ है।”

उनहोंने कहा, “इस बार यूएस ओपन में विजेता के जितने चर्चे थे, उतने ही चर्चे रनर अप डेनिल मेदवेदेव के थे। मेदवेदेव (23) की सरलता और परिपक्वता हर किसी को प्रभावित करने वाली थी। मैं बहुत प्रभावित हुआ।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)