मोदी ने सीएए का विरोध करने पर कांग्रेस की आलोचना की

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 2 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस संविधान का विरोध कर रही है।

तुमकुरु में श्रीसिद्धगंगा मठ में मोदी ने कहा, “हमारी सरकार सीएए लाई, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। इन लोगों ने संविधान के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।”


उन्होंने कहा, “वे पाकिस्तान से दलितों और अन्य सताए गए लोगों के प्रवेश का विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं। पाकिस्तानियों ने हिंदुओं, सिखों और जैनियों के खिलाफ अन्याय किया है, लेकिन कांग्रेस ने अपनी आवाज नहीं उठाई।”

मोदी ने कहा कि यह हमारी ड्यूटी है कि जो लोग पाकिस्तान से भाग रहे हैं, हम उनके साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि उनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)