मोदी, शाह अपनी काल्पनिक दुनिया में रहते हैं : राहुल गांधी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को देश के वर्तमान आर्थिक परिदृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बाहरी दुनिया से संपर्क किए बिना अपनी ही काल्पनिक दुनिया में रहते हैं। यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने नागरिकता (संशोधन) विधेयक के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के नाम पर भेदभाव करने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ है।

उन्होंने कहा, “हम उस भारत में विश्वास रखते हैं जो सबका है, सभी समुदाय और धर्मो का है।”


देश में आर्थिक मंदी नहीं होने के केंद्र सरकार के दावे संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी और शाह अपनी ही कल्पना में खोए रहते हैं।

उन्होंने कहा, “उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। वे अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पना करते रहते हैं, इसलिए देश संकट में है। अगर वे देश की जनता की सुनते तो कोई संकट नहीं होता। मोदी का शासन करने का तरीका है लोगों का ध्यान सच्चाई से हटाना।”

राहुल ने कहा कि मोदी चाहते हैं कि भारत भी काल्पनिक दुनिया में रहे।


उन्होंने कहा, “अब उनके द्वारा बनाई गई कल्पना टूट रही है और अब वे संकट में हैं।”

राहुल इस समय अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में हैं और कुछ दिन वहीं रुकेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं यहां मुझसे मिलने आए वायनाड के लोगों के प्यार, सहयोग और उत्साह के लिए उनका आभारी हूं। मैं सबका धन्यवाद करता हूं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)