मोहम्मद वसीम बने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद वसीम को राष्ट्रीय चयन समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह मिस्बाह उल हक से यह जिम्मेदारी लेंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वसीम 2023 विश्व कप तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद इस नियुक्ति को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसन मनी से अनुमति मिल गई है।


मिस्बाह की चेयरमैनशिप में वसीम चयनसमिति का हिस्सा थे। चेयरमैन के तौर पर वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे।

चयनसमिति में वसीम का पुराना स्थान कौन लेगा इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है। वसीम नॉर्दर क्रिकेट संघ के मुख्य कोच भी थे।

वसीम ने पाकिस्तान के लिए 1996 से 2000 तक के बीच 18 टेस्ट, 25 वनडे खेले हैं।


वसीम ने कहा, मैं भाग्यशाली रहा कि मैं महान खिलाड़ियों के साथ खेला। उनके साथ खेलते हुए मैं जितना सीखा उसे मैं इस चुनौतीपूर्ण रोल में लागू करूंगा, इस बात का मुझे भरोसा है। हमारा 2021 काफी व्यस्त है। पाकिस्तान में हमारे पास काफी प्रतिभा है इसलिए जरूरी है कि उन्हें मौका दिया जाए।

–आईएएनएस

एकेयू-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)