मोजिला थंडरबर्ड को मिलेगा नया यूआई, बेहतर जीमेल सपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 3 जनवरी (आईएएनएस)| मोजिला अपने थंडरबर्ड डेस्कटॉप ईमेल क्लाइंट में कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है, जिसमें यूजर इंटरफेस (यूआई) में बदलाव के साथ बेहतर जीमेल सपोर्ट भी शामिल है। मोजिला थंडरबर्ड एक मुफ्त और ओपन-सोर्स क्रॉस-प्लेटफार्म ईमेल क्लाइंट, न्यूज क्लाइंट, आरएसएस और चैट क्लाइंट है, जिसे मोजिला फाउंडेशन ने विकसित किया है।

इस परियोजना की रणनीति मोजिला फायरफॉक्स वेब ब्राउजर के बाद तैयार की गई थी। यह उबंटू डेस्कटॉप सिस्टम पर डिफॉल्ट रूप से स्थापित होता है।


मोजिला थंडरबर्ड के कम्यूनिटी प्रबंधक रायन सिप्स ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “इस साल की शुरुआत से हम अपनी टीम में छह नए सदस्यों को जोड़ने जा रहे हैं। इनमें से ज्यादा लोग (लेखक को छोड़कर) इंजीनियर हैं, जिसका ध्यान थंडरबर्ड को अधिक स्टेबल , तेज और इस्तेमाल में आसान बनाना है।”

सिप्स ने कहा, “हम थंडरबर्ड में नोटिफिकेशंस में सुधार की उम्मीद करते हैं, जोकि प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम के बिल्ट-इन नोटिफिकेशन सिस्टम के साथ बेहतर एकीकरण के द्वारा होगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)